Fat loss, इूंच लॉस, weight लॉस जैसी बातें आजकल हम बहुत सुनते हैं। फिजिकल फिटनेस का ख्याल बहुत रखते हैं। रेगुलर gym जाना, walking या जॉगिंग के लिय जाना, योगा करना, diet और न्यूटिशन का खाने में ख्याल रखना, और बहुत कुछ। आजकल की लाइफ style ही ऐसी है जहांपर हम job के चलते या और किसी कारणवश अपनी सेहत का पूरी तरीके से ख्याल नहीं रख पाते। ऐसे में मोटापा या वजन बढ़ना आम बात है। पर यह आगे चलकर आपकी सेहत को ज्यादा नुकसान कर सकता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए,आज का blog topic है Liposuction or tummy tuck. बहुत बार ऐसे होता है कि आप fat loss treatment के लिए diet और exercise करते हो. काफी बार थोड़ासा fat loss होता है. पर आप संतुष्ट नहीं होते. On one fine day आप प्लास्टिक सर्जन की Liposuction के लिए appointment लेते हो. After examination अगर आपके प्लास्टिक सर्जन आपको Liposuction के बजाए tummy tuck या फिर lipoabdominoplasty advise करते है. इस ब्लॉग में हम यह जान लेंगे कि दोनों में क्या difference है और दोनों में से कौनसी procedure करनी चाहिये.मै यह बताना चाहूँगा की दोनों ही body contouring procedures है.
Obviously given a choice आप liposuction prefer करोगे क्योंकि यह कम invasive surgery है.
इसमें skin cut करने की जरूरत नहीं है और recovery time कम है.
कोई भी patient body contouring procedure के लिए plastic surgeon के पास आता है तो आमतौर पर चार main चीजें देखी जाती है.
जिन पेशेंट में काफी ज्यादा weight loss या weight gain हो चुका हैं या फिर females जिनमें multiple pregnancies के बाद skin काफी लूज हुई है ऐसे पेशेंट को liposuction सही treatment नहीं है क्योंकि liposuction के बेस्ट रिजल्ट आपको तभी मिलेंगे जब भी skin shrink होगा. इसीलिए unfortunately only treatment for skin looseness is skin excision. आपकी skin कितनी loose है उसके ऊपर Mini Tummy Tuck with liposuction or standard tummy tuck सर्जरी suggest की जाती है. Tummy tuck में liposuction से फैट निकालने के साथ साथ recti muscles को टाइट किया जाता है ताकि आपको अच्छा shape मिले और आपका extra skin कट किया जाता है|
जिन पेशेंट्स में skin ज्यादा loose नहीं है और muscles loose नहीं है वो liposuction के candidates हैं|
Liposuction एक डे केयर सर्जिकल प्रोसीजर है जिसमें रिकवरी टाइम कम होता है. Tummy tuck के मुकाबले scars भी बहुत छोटे होते हैं . पेशेंट को सर्जरी करने के बाद शाम को छुट्टी दी जाती है. लिपोसक्शन के बाद हल्का सा soreness का complain हो सकता है और pressure garments 6 से 8 हफ्ते तक use करने पड़ते हैं.इसमें recovery time 10 से 12 दिन तक होता है.
जिनको Tummy tuck की जरूरत पड़ती है उनमें रिकवरी टाइम ज्यादा होता है 2 से 3 हफ्ते और वह depend करता है कि आपने कौन सी Tummy tuck की प्रोसीजर की गई है. आपको drain के साथ discharge किया जाता है.
काफी सारे Tummy tuck का Liposuction हिस्सा है|
जिन patients को scar बिल्कुल ही नहीं चाहिए और loose skin के बावजूद भी वह liposuction के लिए opt करते हैं .उनको यह समझना जरूरी है कि liposuction के बाद आपकी skin और लूज हो जाएगी और usually आपको tummy tuck सर्जरी करनी पड़ेगी. मेरी सलाह है कि आप आपके प्लास्टिक सर्जन के सही राय को अपना ले और पहली बार में सही procedure का चयन करें क्योंकि अगर skin सही तरीके से shrink नहीं होती है तो looseness के साथ irregularity भी हो सकती है जो आपको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा. लेकिन अगर आपको ये accept है तो you can undergo liposuction.
Ideal patients for liposuction वो हैं जो young है ,skin loose नहीं है और जिनमें सिर्फ fat excess है या फिर जिनको scars बिल्कुल ही नहीं चाहिए.
Ideal candidates for tummy tuck वो है जो middle age or old age patients है जिनमे loose skin है and muscles भी loose है और खासतौर पर महिलाएं जो multiple pregnancies से गुजरी है, stable weight loss minimal amount of excess fat.
काफी सारे patients ideal नहीं होते .बहुत बार ऐसा होता है कि patients की skin थोड़ी बहुत loose होती है,fat थोड़ासा ही ज्यादा होता है और muscles थोड़े से loose होते हैं ऐसे cases grey area में आते हैं. ऐसे cases मे tummy tuck या फिर liposuction में choice करना थोड़ा सा difficult होता है हालांकि एक experienced plastic surgeon के लिए यह इतना difficult नहीं होगा .ऐसे cases में mini tummy tuck और liposuction को safely combine किया जा सकता है.
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, has listed the criteria of a good candidate for gynecomastia surgery here.
मेरे पास जो लोग body contouring के लिए आते हैं उनकी मैं इन detail history चेक करता हूं. उनके primary concernको मैं सुनता हूं .उनकी lifestyle assess करता हूं ताकि उनका weight pattern समझ सकूं .जो पेशेंट healthy lifestyle follow करते हैं उन लोगों में results काफी साल तक अच्छे रहते है. पेशेंट के expectation को analyse करता हूं और उनके साथ procedure कैसा किया जायेगा और postoperative कोर्स detail में discuss करता हूं. पेशेंट को alternative methods ऑफ fat loss जैसे cryolipo,laserlipo,injection lipolysis with their expected outcome inform करता हूं. इसके बाद ही मैं और patient एक mutual decision लेते हैं ताकि पेशेंट्स सही तरीके से समझ सके कि अगर हम liposuction कर रहे तो क्यों कर रहे हैं या फिर tummy tuck कर रहे तो क्यों. मेरा यह मानना है कि सही जानकारी पेशेंट्स का हक है। Right information is a right of patients और इसी वजह से patients ज्यादा satisfied होते हैं।
आशा करता हूँ की जिन्हें जरुरत है उन लोगों के साथ आप मेरे blogs शेअर कर रहे हैं।
हमेशा फिट रहें और खुद का ध्यान रखें।
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, discusses the cost of acne treatments in Pune and the factors that influence the cost here.
Fat loss or weight loss treatments जैसी की दवाइयां, gym, crash diet courses, diet books,,liposuction या non-surgical fat loss treatment इस दशक में काफी ज्यादा बढ़ गई है. Liposuction ये commonly performed cosmetic surgery है और safe है|
Our population is quite overweight because of fast food and obviously, fat loss or weight loss treatments like medicines, gym, crash diet courses, diet books, liposuction, or non-surgical fat loss treatments have increased tremendously in this decade.
Take the first step to become a new you today by booking an appointment with Arra Aesthetics, a top-rated plastic surgery clinic in Pune.