अच्छे घने बालों की चाहत हर किसी को होती है. इसके चलते हेयर transplant की बढ़ती popularity की वजह से काफी सारे लोग हेयर transplant करवाते हैं. जहाँ trained हेयर transplant सर्जन की कमी और हेयर transplant की price की वजह से लोग inexperienced और unqualified डॉक्टर से हेयर transplant करवाते हैं. मेरे पास जो भी हेयर transplant consultaion के लिए पेशेंट आते हैं उस में तकरीबन 20% patients अपने previous poor results के लिए मुझे consult करते हैं. उन्होंने एक बेस्ट हेयर transplant result की उम्मीद की होती है और हकीकत कुछ और होती है. इस ब्लॉग का उद्देश्य है की आप दुनीया के किसी भी कोने में क्यों न हो आपको सही education मिल सके जिससे आप बेस्ट हेयर transplant result पा सकते हैं. अगर आपने हमारे हेयर transplant के बारे में पीछला ब्लॉग नही पढ़ा है तो आप उसे जरूर पढ़े|
कहते हैं की The Eyes don't see what the mind doesn't know. सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है की good और bad results क्या होते हैं? Good results की निशानी होती है की लोग पहचान नही पाते की आपने हेयर transplant करवाया है, आपकी हेयर लाईन अच्छी तरह से डीजाइन की जानी चाहीए, हेयर implantation angle हर एक area में अलग-अलग होते हैं उसका ध्यान रखा जाना चाहीए, हेयर density uniform होनी चाहीए. Bad results की निशानी होती है हेयर लाईन का artificial दिखना. इससे लोग तुरंत पहचान जाते हैं की आपने हेयर transplant कीया है. कई बार बालों को बिल्कुल सीधे यानी 90° में implant कीया जाता है. hairs के ज्यादा रिक्वायरमेंट होने के बावजुद भी कम hair root से ज्यादा एरीया को कवर करने की गलती से भी result अच्छे नही मिलते. कई बार inexperienced हेयर transplant सर्जन beard या body donor area से हेयर का इस्तेमाल नही करते हैं, तो यह भी एक मुख्य कारण होता है ज्यादा एरीया को कवर ना करने का. patches में हेयर transplant करना, scarring या keloid होना, बहुत कम बालों की regrowth होना और front to temporal angle यानी साइड से ज्यादा बाल नीचे की तरफ मुड़ते हैं, वह blunt होते है, यह सब bad results की निशानी है. चलिए आपको गुड और bad result की जानकारी के बाद जानते हैं की हम बेस्ट हेयर transplant result कैसे पा सकते हैं. इसकी चर्चा करते वक्त हम इन सभी points को ध्यान में रखेंगे।
पिछले दशक में हमारे देश में हेयर transplant की popularity इतनी बढ़ गई है जिसकी वजह से काफी सारे inexperienced और unqualified डॉक्टर्स और clinics भी काफी मात्रा में बढ़ गए हैं. इसलिय आपका यह जानना जरूरी है की हेयर transplant कीस डॉक्टर से करवाना चाहिए| प्लास्टिक सर्जन या dermatologist से ही आपको हेयर transplant करवाना चाहिए. Failed हेयर transplant result के पेशेंट जो मुझे consult करते हैं, उन्हें ज्यादातर हेयर transplant सर्जन की डीग्री मालूम नही होती. किसी भी जगह आप हेयर transplant consultation appointment के लिए फोन करते हैं तो आप हेयर transplant सर्जन की डीग्री जरूर पूछिए और confirm कीजिए. दुसरी अहम चीज है की आपके डॉक्टर का experience कम से कम 5 साल से ज्यादा हो वही हेयर transplant सर्जन आपको बेस्ट result दे सकते हैं| जिस क्लीनिक में आप हेयर transplant करवाने जा रहे हैं वहाँ पर एक well equipped ऑपरेशन theatre with all equipments and drugs होने चाहीए. ऑपरेशन theatre और routine प्रोसीजर रूम अलग होने की वजह से infection का रिस्क कम हो जाता है|
आप जब भी हेयर transplant कांसल्टेशन के लिए जाते हैं तो आपके कांसल्टेशन process में आपने sufficient questions पुछने चाहिये. आपके हेयर transplant सर्जन ने कम से कम 20 से 25 minutes आपको देने चाहिये अगर आप किसी पेशेंट के reference से जाते हैं और डॉक्टर 5 minutes में आपको बता देते है की आपको हेयर transplant की जरूरत है और दो से पांच हजार hair follicle लगेंगे तो मेरे हिसाब से आपने ऐसी जगह हेयर transplant नही करना चाहिए. आपके हेयर transplant surgeon ने आपको hair loss के बारे में विस्तार से जानकारी देनी चाहिये. आपके हेयर का examination करने के बाद आपको process समझानी चाहिये. हेयर transplant के लिए जरूरी investigation के बारे में बताया जाना चाहिये. हेयर transplant में जो अलग-अलग techniques होती हैं जैसे FUE या FUT, उनके बारे में detail में discussion करनी चाहिये और वह आप के लिए कौन सी प्रोसीजर इस्तेमाल करेंगे और उसकी क्या वजह है यह आपको बताना चाहिये. सर्जरी के बाद की care, result कब तक मिलेंगे और सर्जरी के बाद कौन सी दवाईयाां continue करनी चाहिये इसके बारे में आपको detail में जानकारी देनी चाहिये. हेयर transplant के result कब तक रहते हैं और future hair loss के बारे में जरूरी जानकारी आपको consultation के दौरान ही मिलनी चाहिये. जो भी डॉक्टर आपको 100% results की guarantee देते हैं तो यह red alert है आपके लिए.
प्लास्टिक सर्जन या कोई भी experienced dermatologist आपको हेयर transplant में कभी भी 100% result की guarantee नही देंगे क्योंकी यही एक सच है. वह आपको failure rate चाहे वह 0.5% क्यों ना हो उसके बारे में बता देंगे. साथ ही साथ वह आपको transplanted hairs कब झड सकते हैं या उनके thinning के बारे में बता देंगे. इन सभी चीजों को आपने गौर से देखना चाहिये. अगर आपके हेयर transplant सर्जन को genuinly लगता है की आप हेयर transplant के good candidates नही है या आपको वह अच्छा result नहीां दे पाएांगे तो वह politely आपको refuse करते हैं ऐसे case में आपको उनके judgement के ऊपर trust करना चाहिये. वह आपको alternative treatment जैसे scalp micropigmentation या wigs की सलाह देते हैं. यह कभी मत समझना की वह सर्जन refuse करते हैं तो उनको सर्जरी करनी नही आती या उन्हें सर्जरी नही करनी है यह उनका experience होता है जिस वजह से वह non-surgical option आपको बताते हैं.
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, has listed the criteria of a good candidate for gynecomastia surgery here.
हेयर transplant हो या अन्य cosmetic सर्जरी या लेजर ट्रीटमेंट, Arra Aesthetics में, मैं हमेशा two way communication में believe करता हूँ हेयर transplant के बारे में जो भी आपके doubts हैं, वह आपने first या second consultation में clear करने चाहिये. मैं typically हेयर transplant सर्जरी के लिए दो consultation करता हूँ. हमारे यहा दूसरा consultation free होता है. आपके कीतने भी छोटे-छोटे doubts क्यों ना हो आपको हेयर transplant सर्जन से वह clarify कर लेने चाहिये ताकी सर्जरी के टाइम पर आप निशचिंत रह सकते हैं और आपके मन में प्रोसीजर के चयन के बारे में कोई second thought नही होंगे. बहुत बार patients कुछ questions पुछना भूल जाते हैं, ऐसे में सारे questions आपने consultation के पहले note down करने चाहिये और consultation रूम से बाहर जाने के पहले आपने जरूर चेक करना चाहिये की सभी questions आपने पुछे है या नही|
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, discusses the cost of acne treatments in Pune and the factors that influence the cost here.
आपके baldness की grading के बाद हेयर transplant सर्जन आपको कीतने hair follicle लगने वाले है इसकी जानकारी देंगे. काफी बार आपको यह bombard कीया जाता है की FUE best technique है और आपका inclination भी FUE की तरफ होता है. हालाांकी जो भी experienced हेयर transplant सर्जन है उनके हिसाब से FUE या FUT इनमे से कोई भी एक दूसरे से बेहतर technique नही है. हर एक technique के अपने अपने pros और cons है. मैं personally अगर 4000 से 4500 ग्राफ्ट की जरूरत है तो FUE prefer करता हूँ. अगर इससे ज्यादा की जरूरत है तो जाहीर तौर पर donor area लिमिटेड होने की वजह से मैं FUT plus FUE का combination prefer करता हूँ. यह दोनों procedure combine करने की वजह से लिमिटेड डोनर एरीया से graft yield अच्छा मिलता है और ज्यादा bald area हम कवर कर सकते हैं.
आपको smoking तुरंत बांद करनी चाहिये अगर आप बेस्ट result चाहते हो तो. Nicotine in any form hair के लिए घातक होता है. सर्जरी के पहले जितना हो सके उतना stress free रहना चाहिये और जो भी investigations या दवाईया है जैसे minoxidil है या फिर alcohol है इसके बारे में आपके हेयर transplant सर्जन जो सलाह दे उसका सही ढंग से पालन करना चाहिये.
HT के बाद पहले 5 दिन आपके लिए बहुत important होते हैं. पहले 5 दिनों तक आपको normal saline से बालों को गीला रखना चाहिये. सोते समय आपने सीधे सोना है अगर आप side पर या पेट के बल सोते हैं तो implanted hairs निकल जाने का risk होता है. 21 दिनों तक सर्जिकल cap पहने तकी dusts से हेयर follicle को बचाया जाए और sunlight से आपके बालों को प्रोटेक्ट करें|
हालाकी PRP FDA approved नही है लेकीन हमारा यह experience हैं की जिन पेशेंट में हम surgery के बाद PRP use करते हैं उनमें हेयर transplant के results पांच से छह महीने में दिखते हैं. Normally इसके लिए 6 से 8 महीने wait करना पड़ता है. PRP का इस्तेमाल करना हर एक हेयर transplant surgeon के अपनी personal thought process के ऊपर निर्भर करता है।
हेयर transplant के बाद minoxidil, finasteride और multivitamines आपको continue करने चाहिये. काफी सारे पेशेंट्स यह गलती करते है की चलो अब मेरे hairs की growth हो चुकी है तो मैं दवाईयां बांद करता हूँ. मैं यह समझ सकता हूँ की हर दिन tablets लेना और minoxidil लगाना आसान काम नही है. आपने जो results achieve कीए हैं उसे maintain करना भी जरूरी होता है। अगर किसी वजह से आपको medicines बांद करनी है तो पहले आपके हेयर transplant सर्जन की राय जरूर लिजीए|
हम सब एकदम बढ़िया results चाहते हैं लेकीन साथ ही साथ हम price conscious भी होते हैं. Marketing Research के मुताबिक कोई भी चीज खरीदते वक्त हमारा subconscious mind ज्यादातर महांगी चीजों का चयन नही करता है. बहोत बार ये सही भी होता है. आप किसी भी product या service की बात करें चाहे वह mobile, TV या अन्य कोई चीज हो तो quality के लिए एक decent price आपको pay करनी पड़ती है. यही criteria आपके हेयर transplant के लिए apply करना चाहिये। मेरी माने तो HT में आपको price के ऊपर ज्यादा सोचना नही चाहिये क्योंकी अगर आप price की वजह से अच्छे डॉक्टर से HT नही करवाते हो और आपका hair transplant fail हो जाता है तो आप आपका बेशकीमती donor area खो देते हो। दुसरी बार hair transplant करने के लिए हमें body hairs की जरुरत पडती है। इसकी वजह से आपका ultimately बजट भी बढ़ता है और साथ में बेवजह का stress भी|
किसी भी cosmetic सर्जरी में आपके realistic expectation होना जरूरी है. काफी बार हम पेशेंट को जिनमें donor area की कमी है उनको यह समझाते हैं की जो भी grafts available है उससे frontal area यान सामने वाला portion cover करेंगे। कई बार हम hairlines को थोड़ा पीछे भी लेते हैं तकी available donor area follicle से आपको एक decent result मिल सके. तो यह सारी बातें बेहतर result के लिए आपको समझना जरूरी है| उम्मीद है इससे आपके कई सारे points मैंने cover कीए हैं. आशा करता हूँ यकीनन इसका फायदा आपको हेयर transplant सर्जन और technique की चयन करते वक्त होगा. अगर आपके कुछ और सवाल है तो आप हमें contact कर सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं| ब्लॉग खत्म होने के पहले मैं यह बता दु की फ़ोन पर से price पुंछकर hair transplant के लिए डॉक्टर कर चयन ना करे. Hair transplant करने के लिए अगर आप motivated हो तो hair transplant surgeon से face to face मिलें। अगर आपका बजट कम है तो पैसे save कीजिये और qualified plastic surgeon या dermatologist से ही hair transplant कीजिए|
All the best for your hair transplant journey. धन्यवाद।
Fat loss or weight loss treatments जैसी की दवाइयां, gym, crash diet courses, diet books,,liposuction या non-surgical fat loss treatment इस दशक में काफी ज्यादा बढ़ गई है. Liposuction ये commonly performed cosmetic surgery है और safe है|
Our population is quite overweight because of fast food and obviously, fat loss or weight loss treatments like medicines, gym, crash diet courses, diet books, liposuction, or non-surgical fat loss treatments have increased tremendously in this decade.
Take the first step to become a new you today by booking an appointment with Arra Aesthetics, a top-rated plastic surgery clinic in Pune.