Unwanted hairs बहुत बड़ी cosmetic problem है. इसकी ट्रीटमेंट के लिए shaving, bleaching, plucking, waxing, threading से लेकर lasers,electrolysis,creams तक options available है. Laser hair removal यह एक most common non-surgical cosmetic procedure इंडिया में की जाती है. पूरे तरीके से हयेर लॉस नहीं पर हमेशा के लिए हेयर ग्रोथ में अर्थात बालों की वृद्धी में कमी लाने का लेजर हयेर removal ट्रीटमेंट एक उत्तम पर्याय है| इस ब्लॉग में हम संक्षिप्त में hair removal technologies का जायजा लेंगे| यह ब्लॉग education purpose के लिए लिखा गया है| Ultimately the best method of hair removal आपके dermatologist या प्लास्टिक सर्जन की सलाह से choose करें.
Females में commonly face,axilla,groin,legs और males में chest, back, shoulder, neck और ears के ऊपर हेयर है तो एक concern होता है.
Hair removal में temporary तरीका जो आमतौर पर इस्तेमाल किया किए जाते हैं वह threading, plucking, shaving, waxing और chemical depilation यह आसान तरीके होते हैं लेकिन यह काफी tedious और inconvieninent है. साथी साथ यह permanent hair reduction नहीं करते हैं .इनके रिजल्ट ज्यादातर 2 हफ्ते तक रहतें हैं. Permanent hair reduction मे laser hair removal और electrolysis आते है.चलिए जानते हैं इन टेक्निकस के बारे में. Electrolysis एक gold standard treatment माना जाता है. इसमें small size needle को hair root में insert किया जाता है और इलेक्ट्रिक करंट से हेयर फॉलिकल नष्ट किए जाते हैं. यह सभी प्रकार के हेयर में जैसे white,red,blonde और black हेयर में result देते हैं. इसके downside या disadvantage है कि यह काफी slow प्रक्रिया है.बहोत बडी area की treatment करने के लिए ये suitable नहीं है.इसमें डॉक्टर का experience काफी ज्यादा जरूरी है और यह variable results देती है क्योंकि precise hair follicle depth तक आपको इस में जाना पड़ता है|
LHR यह काफी selective प्रोसीजर है इसमें इलेक्ट्रोलिसिस जैसे कोई needle डलवाने की जरूरत नहीं होती है. लेजर की किरणें hair follicle को अपना निशाना बनाती है. यह काफी fast प्रोसीजर है.पूर्ण चेहरे की treatment मात्र 5 से 7 मिनट में पूर्ण कर सकते हैं.इसमें problems अर्थात परेशानियों की संभावना ना की बराबर है|
Laser hair removal procedure selective photothermolysis के principle पर आधारित है| इसमें light energy को heat में convert किया जाता है जो selectively hair follicle को damage करते हैं.Melanin एक natural skin pigment है जो skin और hairs को colour प्रदान करता है| Melanin दो प्रकार के होते हैं eumelanin जो brown black colour और pheomelanin जो red colour देता है| Laser hair removal eumelanin को target करता है इसकी वजह से black colours के hairs में lasers काफी अच्छे results देते हैं क्योंकि रेड और वाइट हेयर में ब्लैक पिगमेंट नहीं होने के कारण lasers इसमें काम नहीं करते हैं.LHR में hair melanin light absorb करता है और इसमें उसका temperature बढ़ता है .साथ ही साथ वह hair root के stem cells में heat diffusion होता हैं| Hair तैयार करनेवाली stem cells damage हो जाते हैं. इस प्रक्रिया को selective photothermolysis कहते हैं|
Laser और Light technology में ruby,alexandrite,diode,nd yag और IPL ये common technologies इस्तेमाल होती है|
Indian skin type में diode या Nd-yag equivalent रिजल्ट देते हैं पर अगर आप side effects या safety profile की बात करेंगे तो Nd-yag यह बेहतर है| Q-switch lasers usually कम इस्तेमाल होता है|
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, has listed the criteria of a good candidate for gynecomastia surgery here.
Arra Aesthetics मैं हम कैसे LHR के पेशेंट की treatment डिसाइड करते हैं. जैसे कि कोई client या पेशेंट हमारे पास आते हैं तो मै सबसे पहले उनके hair growth की history in detail में assess करता हूं. इसमें hair कौनसे जगह पर है,कितने hairs है? क्या उनमे कोई disease के लक्षण है जिसकी वजह से hairs unwanted जगह पर आते है जैसे PCOD या thyroid हो या कोई medication history है जो दवाइयां hair growth कर सकती है जैसे steroids,hormones या फिर menstrual irregularities? इनकि हिस्ट्री मैं लेता हूं. मैं पेशेंट को अगर उन्होंने कही और ट्रीटमेंट किया है तो उनके treatment modalities के बारे में पूछता हूं.इसमें कौन सा लेजर इस्तेमाल किया गया था, उसका क्या power था,अखरीवाला ट्रीटमेंट का कौनसे तारीख पर किया था और पेशेंट के हिसाब से ट्रीटमेंट को response कैसे था. ज्यादातर पेशेंट को मशीन की details मालूम नहीं होते हैं लेकिन यह जरूरी होता है क्योंकि इससे मुझे idea मिल सकती है कि किस वजह से पेशेंट को लेजर हेयर रिमूवल में अच्छा result नहीं मिला. अगर कोई disease मैं suspect करता हु जिसकी वजह से unwanted हेयर ग्रोथ हो रही है जैसे pcod,thyroid gland या adrenal ग्रंथी की हो तो मैं पूरा biochemical workup और ultrasonography pelvis करता हूं ताकि इन disease के ऊपर ट्रीटमेंट स्टार्ट कर सकते हैं और लेजर हेयर रिमूवल के रिजल्ट इन पेशेंट्स में अगर आप disease ट्रीटमेंट करेंगे तो ही बेहतर हो सकते हैं. मैं पेशेंट को हमेशा realistic result expect करने की सलाह देता हूं . Permanent hair reduction हमारा गोल होता है. साथ ही साथ उनको मैं अच्छी तरह से समझाता हूं कि lasers white,red और blonde hairs पर काम नहीं करेगा इनके लिए electrolysis treatment कि मैं सलाह देता हूं|
हर एक patients के मन में यह सवाल होता है कि hairs एक ही session में क्यों नहीं destroy किए जा सकते हैं. इसमें बार बार ट्रीटमेंट सेशंस करने की जरूरत क्यों होती है? हम डॉक्टर्स के लिए भी ये काफी अच्छा होता .इसका answer अगर हम समजने की कोशिश करते है की ऐसा क्यों करना पड़ता है? तो यह hair growth cycle के ऊपर depend करता है. Hair growth कि तिन phases होती है. Anagen याने growth phase, catagen याने regression phase ,telogen याने resting phase. Lasers सिर्फ उन hairs पर ही काम करते हैं जो anagen phase में होते है. चेहरे के ऊपर के तक़रीबन 70% hairs और arms legs के ऊपर के 50% hairs anagen phase में होते हैं बाकि के hairs catagen telogen phase में होते हैं. वह फिरसे anagen phase में आने के लिए ४-१० महीने टाइम लगता है यह एक प्रमुख कारण है repeat sessions करने के लिए. दूसरा मुख्य कारण है lasers stem cells को indirect action से destroy करते है| अलग-अलग body parts के anagen phase का duration अलग-अलग होती है. इसके हिसाब से हम treatment sessions plan करते हैं|
Dr. Vasant Gholave, Director of Arra Aesthetics, Pune, discusses the cost of acne treatments in Pune and the factors that influence the cost here.
यह हम कैसे सुनिश्चित करें कि लेजर हेयर रिमूवल में आपको बेस्ट रिजल्ट मिले?
मैं एक process follow करता हूं जिसके हिसाब से आपकी इन डिटेल हिस्ट्री और examination किया जाता है. Hair growth के कारणों का पता किया जाता है और आपको किसी बीमारी की वजह से hair growth है तो उनके लिए लेजर ट्रीटमेंट के साथ ही साथ दवाइयां चालू करता हूं. हर एक पेशेंट को उसके स्किन टाइप के अनुसार लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करते वक्त सही मात्रा में लेजर का पावर और frequency use करनी पड़ती है .सबसे अहम चीज है कि कौनसी लेजर मशीन क्लीनिक यूज करते हैं. इसके ऊपर भी रिजल्ट्स डिपेंड होते हैं. हमारे पास बेहतरीन QOOL-epilation लेजर हेयर रिमूवल सिस्टम है जिसकी वजह से हम रिकॉर्ड 50% कम टाइम में ट्रीटमेंट complete कर सकते हैं.इस technology की जानकारी detail में एक दूसरे ब्लॉग मैं शेयर करूंगा |
Waxing, plucking यह planned laser hair removal के 2 हफ्ते के अंदर नहीं करनी चाहिए. Sun exposure avoid करना चाहिए.
हर एक laser hair removal treatment session के बाद आपको 15 से 20% hair reduction expect करना चाहिए. अगर आप सही ढंग से आपके ट्रीटमेंट sessions समय पर complete करते हो तो आपको ७०-९०% results मिलते है. एक ट्रीटमेंट session आज और दूसरा २ महीने बाद ऐसा आपने कभी भी नहीं करना चाहिये.इसमें आपको रिजल्ट बिल्कुल नहीं आएगा. यह continuous process है और तय समय पर ट्रीटमेंट sessions का होना जरुरी है.
लेजर हेयर रिमूवल एक safe प्रोसीजर है. हर दिन हजारों पेशेंट hair removal करते हैं. हमारे यहां Arra Aesthetics में जो भी पेशेंट आते है उनको QOOL-epilation technology के ultraselectiveness का डेमो मैं देता हूं| यह कुछ लेजर हेयर रिमूवल treatment के रिजल्ट है जिनको देखने के बाद शायद आप treatment करने के लिए confidence महसूस करेंगे|
बहोत सारे पेशेंट की misunderstanding होती है permanent hair reduction को लेकर. वह समझते हैं कि permanency means hairs कभी grow नहीं करेंगे. Fortunately laser hair removal ट्रीटमेंट से बाल बढ़ने की प्रक्रिया मंद यानि स्लो हो जाती है बालों की मात्रा पहले के मुकाबले बहुत कम हो जाती है.जो बाल आते है वह vellus होते है.Vellus hairs जो normally हमारे बॉडी पर स्मॉल साइज के काफी thin और सुनहरे हेयर होते हैं. तो आपको यह एक expect करना चाहिए ना कि complete hair removal.
हमारे QOOL-epilation टेक्नोलॉजी के बारे में deatail में अगले ब्लॉग मैं आपको जानकारी दूंगा|
Acne scars या pimple scar में skin में depression होते है क्योंकि pimple के बाद skin का collagen destroy हो जाता है.
In acne scars or pimple scars, there is depression in the skin because after a pimple the collagen of the skin gets destroyed.
“Some scars are worth remembering like battle scars" या फिर “ कुछ दाग अच्छे होते हैं| यह बातें सुनने में अच्छी जरूर लगती है पर क्या सच में हमें हर दाग, हर स्कार अच्छा लगता है!?
Take the first step to become a new you today by booking an appointment with Arra Aesthetics, a top-rated plastic surgery clinic in Pune.